SHRI SAI VIDHYA NIKETAN

INDEPENDENCE DAY CELEBRATION 2024

श्री साईं विद्या निकेतन हाई स्कूल गरोठ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया–!
श्रीमती जया गुप्ते ने किया ध्वजारोहण—।
गरोठ– श्री साईं विद्या निकेतन हाई स्कूल गुप्तेश्वर कालोनी गरोठ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय संचालक प्रवीण गुप्ते प्रधानाचार्य श्रीमती जया गुप्ते द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक नितेश मालवीय, शिक्षक अनिल पाटीदार, कृष्ण गोपाल धनोतिया, सईद हुसैन मंसूरी, प्रकाश चन्द्र गोस्वामी, देवेन्द्र सांकला, शिक्षिका पूर्णिमा द्विवेदी, निकिता व्यास, सरिता तिवारी रूचितासाठे चेतना मोदी, शीतल चौधरी,पुजा मालवीय, आर्ची जैन, दिव्या ग्वाला,ईशा राठोर, मालती हाड़ा उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी विद्यालय संचालक प्रवीण गुप्ते द्वारा दि गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *