SHRI SAI VIDHYA NIKETAN

श्री साईं विद्या निकेतन गरोठ का 20 वा स्थापना दिवस

श्री साईं विद्या निकेतन गरोठ का 20 वा स्थापना दिवस,
हर्षोल्लास से मनाया गया।
गरोठ– शिक्षा जगत में प्रतिष्ठित और शैक्षणिक कार्यों में बेशुमार अशासकीय संस्था श्री साईं विद्या निकेतन, गुप्तेश्वर कालोनी गरोठ का 20 वा स्थापना दिवस छात्र छात्राओं और स्टाफ गणों कि उपस्थिति में मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं कि चरण वंदना आशीर्वाद प्राप्त किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी टाफी, चाकलेट देकर, छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक प्रवीण गुप्ते, प्रधानाचार्य श्रीमती जया गुप्ते, व्यवस्थापक नितेश मालवीय, शिक्षक कृष्ण गोपाल धनोतिया, अनिल पाटीदार,सईद मसूरी,सुश्री सरिता तिवारी, चेतना मोदी, शीतल चौधरी, पूर्णिमा द्विवेदी,पुजा मालवीय,आर्ची जैन,रूचिता साठे,ईशा राठोर, मालती हाडा, अंजलि कौशिक, हेमलता ग्वाला, आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री साईं विद्या निकेतन गुप्तेश्वर कालोनी गरोठ में कई छात्र छात्राओं ने अध्ययन कर आज उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *