श्री साईं विद्या निकेतन, गरौठ में आयोजित “अभिव्यक्ति 2023” वार्षिक उत्सव का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथियों – श्री राजेश जी सेठिया [अध्यक्ष नगर परिषद गरोठ ] , श्री सुरेश चंद्र जी चौधरी [ अध्यक्ष बार एसोसिएशन गरोठ ] , श्री देवेंद्र जी सिसोदिया [ प्रिंसिपल गर्ल्स स्कूल गरोठ ], और श्री आर.एस. जी सेठिया [सामाजिक कार्यकर्ता] की उपस्थिति से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के प्रेरणादायक भाषणों और सरस्वती पूजन से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य श्रीमती जया गुप्ते का स्वागत भाषण हुआ। गणेश वंदना से माहौल को भक्तिमय बनाया गया और इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक श्री प्रवीण गुप्ते द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की कुछ झलकियां अवं वीडियो निचे उपलब्ध है।

CHEIF GUSTE